जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। रोमिंग में अब आप टेंशन में नही रहेंगे क्योंकि भारतीय टेलीकाम कंपनियां शुक्रवार से अपना राष्ट्रीय रोमिंग रेट कम करने जा रही हैं। भारतीय टेलीफ़ोन नियामक (ट्राई) तीन सप्ताह पहले सीलिंग रेट कम कर दी थी।
एयरटेल, वोडाफ़ोन और आइडिया सेल्यूलर ने अपने रोमिंग दर कम कर, कॉल के दाम कम कर दिए हैं। नई दरें 1 मई 2015 से लागू हो जाएंगी। बाहर जाने वाले एसएमएस के ख़र्च में अब कम-से-कम 75 प्रतिशत की कमी होगी, जबकि इंटर सर्कल एसएमएस 74 प्रतिशत तक सस्ते हो जाएंगे।
आपके इनकमिंग कॉल पर 40 प्रतिशत की कटौती होगी जबकि आउटगोइंग कॉल पर इंटर सर्कल कॉल चार्ज 23 प्रतिशत कम होंगे। 1 मई से आप 20 प्रतिशत कम दाम पर फ़ोन कर सकेंगे।
ट्राई के नए नियमों के अनुसार वोडाफ़ोन इस्तेमाल करने वालों को अब रोमिंग पर हर लोकल एसएमएस पर 1 रुपए की बजाय 25 पैसे ही देने होंगे। एसटीडी पर एसलोकल कॉल के लिए 1 रुपए के स्थान पर 80 पैसे और एसटीडी कॉल के लिए 1.50 रुपए के स्थान पर 1.15 रुपए प्रति मिनट का नया दाम होगा।
रोमिंग पर इनकमिंग कॉल पर अब 75 पैसे प्रति मिनट की बजाय 45 पैसे प्रति मिनट ही कटेंगे, इसमें 40 प्रतिशत तक की कमी की गई है।
आइडिया भी अब रोमिंग पर कॉल रिसीव करने पर 75 पैसे प्रति मिनट की जगह 45 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज करेगी।
आपके फ़ोन करने पर लोकल कॉल के दर में 20 प्रतिशत की कमी आएगी और एसटीडी कॉल 23 प्रतिशत सस्ते होगें।एमएस करने पर 1.50 रुपए की जगह पर अब 38 पैसे ही कटेंगे।