जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । केंद्र में मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार ने अपने काम का लेखा जोखा पेश किया। इस दौरान गृह मंत्रालय की ओर से बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पार से पिछले साल की तुलना में घुसपैठ में 45 फीसदी की कमी आई है। पिछले तीन साल में अपराध में कमी आई है और पूरी दुनिया में आतंक फैलाने वाले आईएसआईएस को भारत में पैर नहीं जमने दिया गया। इसके अलावा नक्सली हमले में भी कमी बताई गई है। मंत्रालय की ओर से बताया गया पिछले तीन साल में 368 आतंकियों को मार गिराया गया।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अपने मंत्रालय का लेखा जोखा पेश किया। उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल में 368 आतंकियों को मार गिराया गया। इसके लिए उन्होंने सेना को बधाई दी। गृह मंत्री ने कहा कि देश में सुरक्षा की स्थिति नियंत्रण में है।
उन्होंने बताया कि देशभर से आईएसआईएस के प्रति सहानुभूति रखने वाले 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आतंकी संगठनों की सूची में आईएसआईएस और अंसार उल अम्माह को शामिल किया गया है। सिंह के मुताबिक वर्ष 2011-2014 तक संप्रग सरकार के कार्यकाल के मुकाबले वर्ष 2014 से 2017 तक नक्सली हमलों में 25 फीसदी की कमी आई है। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के अंतिम तीन वर्षों की तुलना में राजग सरकार के तीन वर्षों में नक्सली हमलों में होने वाली मौतों में 42 फीसदी की कमी देखी गई है।
गृहमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष सितंबर माह में नियंत्रण रेखा पार किए गए लक्षित हमलों के बाद के छह महीनों में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशों में बीते वर्ष इसी अवधि की तुलना में 45 फीसदी की कमी आई है। राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को खत्म करेगी और जम्मू-कश्मीर में शांति सुनिश्चित करेगी।