जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में अधिकतम तापमान 47 डिग्री से ज्यादा होने का अनुमान है। जबकि रियल फील तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। सोमवार सुबह 8:40 बजे ही पारा 36 डिग्री पर पहुंच गया।
रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में 47 डिग्री तापमान था जो जून माह का सबसे अधिक तापमान था। ज्यादा तापमान रहने के कारण घरों में लगे कूलर, पंखे बेअसर हो गए। मौसम विभाग के अनुसार गर्मी का असर मंगलवार तक रह सकता है।
कई दिनों से बारिश न होने से तापमान बेहद बढ़ा हुआ है। फिलहाल अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी से निजात मिलती नहीं दिख रही। मौसम विभाग के अनुसार 6 जून के बाद कई जगहों पर आंधी के साथ गरज और हल्की बारिश का अनुमान है।
ADVERTISEMENT