जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 40 साल में भारत-चीन बॉर्डर पर एक भी गोली न चलने की बात को चीन ने सकारात्मक ढंग से स्वीकारा है। चीन ने कहा कि वे पीएम मोदी की इस बात का समर्थन करते हैं।
चीन के विदेश प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि रूस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने 40 सालों में एक भी गोली न चलते की सही बात कही है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मोदी के की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से की गई सकारात्मक टिप्पणी का संज्ञान लिया है। हम इसका स्वागत करते हैं।’’
मोदी ने कहा था कि दुनिया एक दूसरे से जुड़ी हुई और एक दूसरे पर निर्भर है और इस बदलाव ने भारत और चीन के लिए यह जरूरी कर दिया कि वे सीमा विवाद होने के बावजूद व्यापार एवं निवेश पर सहयोग को लेकर बातचीत करे। दरअसल, पीएम मोदी ने कहा था कि विश्व तेजी से एक दूसरे से जुड़ रहा है और एक दूसरे पर निर्भरता बढ़ रही है। इस बदलाव ने तीक्ष्ण सीमा विवाद के बावजूद व्यापार एवं निवेश के लिए भारत-चीन को आपसी सहयोग के लिए जरूरी बना दिया है।
पीएम ने कहा कि यह सच है कि चीन से हमारा सीमा विवाद है, लेकिन इसको लेकर पिछले 40 सालों में हमने एक भी गोली नहीं चलाई। वह चीन की ‘वन बेल्ट वन रोड’ परियोजना पर भारत के विरोध से चीन से उसके रिश्ते पर असर को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।