जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ले एनडीटीवी के मालिक प्रणय रॉय के घर पर सीबीआई के छापेमारी पर सवाल उठाया है। कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मीडिया का मुंह बंद करना चाह रही है ताकि सरकार की तानाशाही नीति को उजागर न किया जा सके। सीबीआइ ने देर रात प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के दिल्ली आवास पर छापा मारा है। प्रणय रॉय पर फंड डायवर्जन का आरोप है। इस मामले में सीबीआइ ने केस दर्ज कर लिया है। सीबीआइ ने बताया कि दिल्ली और देहहरादून में छापेमारी की है। प्रणय रॉय पर आइसीआइसीआइ बैंक को 48 करोड़ का घाटा पहुंचाने का आरोप लगा है।
माकन ने कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन के समय सबसे ज्यादा एनडीटीवी मुखर था लेकिन यूपीए सरकार किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम का एनडीटीवी ने इंटरव्यू लिया था जिसे ऑन एयर करने की घोषणा तक कर दी गई थी लेकिन शुरु होने से पहले ही उसे रोक दिया गया। उन्होने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही चला रही है।
उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई छापे की निंदा की है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि हम एनडीटीवी समूह और डॉ. राय के यहां छापे का विरोध कर रहे हैं। बनर्जी ने उन्होंने ट्वीट कर कहा कि डाक्टर प्रणव राय के घर पर सीबीआई छापे की खबर से हैरान हूं। वह एक सम्मानित और अच्छी छवि वाले व्यक्ति हैं।
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि सरकार किसी मामले में दखल नहीं देती है, सीबीआइ को कुछ जानकारी मिली होगी इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया है। कानून अपना काम रहा है।
कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस ने कहा कि मीडिया जानती है देश में क्या चल रहा है और मीडिया को निर्णय करना है कि क्या सही है और क्या गलत?
इस मामले पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि कानून का डर हर किसी के अंदर होना चाहिए फिर वो चाहे कितनी बड़ी ही शख्सियत क्यों न हो।
सोमवार सुबह 8.00 बजे के करीब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की टीम एनडीटीवी न्यूज चैनल के प्रमोटर प्रणय रॉय के ग्रेटर कैलाश-1 स्थित घर पर पहुंची और छापेमारी की। प्रणय रॉय पर फंड डायवर्जन और बैंक से फ्रॉड का आरोप है। सीबीआइ की टीम प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय से बैंक फ्रॉड के मामले में भी पूछताछ कर रही है।