जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के ‘बीफ फेस्टिवल’ मनाने की अफवाहों के बाद जंतरमंतर स्थित केरला हाउस की सिक्यॉरिटी बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें केरला हाउस के अधिकारियों की तरफ से इस बारे में जानकारी मिली थी। जिसके बाद एहतियातन केरला हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
दिल्ली पुलिस के डेप्युटी कमीश्नर बीके सिंह ने बताया, ‘हमें केरल हाउस की तरफ से एक अपुष्ट जानकारी मिली कि एक राजनीतिक पार्टी के कुछ लोग शनिवार शाम 6:30 बजे बीफ फेस्टिवल का आयोजन करने वाले हैं। जिसके बाद हमने सुरक्षा के मद्देनजर सिक्यॉरिटी बढ़ा दी।’ हालांकि पुलिस सूत्रों की मानें तो यह सूचना सिर्फ अफवाह साबित हुई।
एनसीपी के नेता डीपी त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने इन खबरों को पूरी तरह निराधार बताया। बता दें कि पिछले हफ्ते ही भारतीय गोरक्षा क्रांति के लोग केरल में हुए ‘बीफ फेस्टिवल’ के विरोध में दिल्ली स्थित केरल हाउस में घुस गए थे।
केरल हाउस के रेजिडेंट कमीश्नर विश्वास मेहता ने इसके बाद सिक्यॉरिटी और बढ़ाए जाने की मांग की थी। दो साल पहले भी केरल हाउस की कैंटीन में ‘बीफ’ होने की खबर के बाद दिल्ली पुलिस ने छापा मारा था। इसके बाद केरल हाउस और केरल सरकार ने इन खबरों को पूरी तरह नकार दिया था