जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । JEE एडवांस 2017 का टॉपर चंडीगढ़ के सर्वेश मेहतानी बने जबकि पुणे के अक्षत चुग को दूसरा रैंक मिला है। दिल्ली के अनन्य अग्रवाल ने तीसरा स्थान पाया है।
टॉपर सर्वेश ने 12वीं में भी 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। सर्वेश की इच्छा IIT बॉम्बे से पढ़ाई करने की है।
हरियाणा के सूरज यादव पांचवें स्थान पर है। सूरज को 366 में से 330 अंक मिले हैं। कोलकाता, बिरला हाई स्कूल के देबादित्य प्रमाणिक को पूर्वी रीजन का टॉपर घोषित किया गया है। प्रमाणिक ने ऑल इंडिया में 38वीं रैंक हासिल की है।
बिहार के ‘अभयानंद सुपर 30’ के शशि कुमार 258वां रैंक लाकर बिहार टॉपर बने हैं। इसी संस्थान में पढ़ने वाले केशव राज 487वें रैंक के साथ सूबे के सेकेंड टॉपर बने हैं।अभयानंद सुपर 30 के श्रेयस राज को 562वां रैंक मिला है। गणितज्ञ आनंद के ‘सुप 30’ के सभी परीक्षार्थी सफल हुए हैं।
इस साल 2.21 लाख परीक्षार्थी एडवांस की शामिल हुए हैं। इनमें से 35 हजार परीक्षार्थियों की ऑल इंडिया रैंक इस बार जारी की जाएगी। इसी के आधार पर 22 आइआइटी सहित अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में अभ्यर्थियों को दाखिला मिलेगा।
आइआइटी सूत्रों के अनुसार इस साल जेईई एडवांस में सूबे के लगभग 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। बिहार गुवाहाटी जोन में आता है। विशेषज्ञों के अनुसार इस जोन में टॉप-10 में सूबे के आधे से अधिक परीक्षार्थी आ सकते हैं।