जनजीवन ब्यूरो / मंदसौर । किसान की समस्याओं से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुरी तरह घिर चुके हैं. पिछले 24 घंटों में अभी तक 3 किसान खुदकुशी कर चुके हैं. म.प्र. के विदिशा के शम्साबाद में हरि सिंह जाटव ने खुदकुशी कर ली है. किसान आंदोलन के दौरान यहां पुलिसिया गोलीबारी में 6 किसानों की मौत हुई थी, जिसके बाद आंदोलन ने हिंसा रुप ले लिया था.
आज होशंगाबाद जिले के सियोनी मालवा गांव में कर्ज में दबे एक किसान ने खुदकुशी कर ली है. किसान का नाम माखनलाल बताया जा रहा है. राज्य में 1 जून से किसान आंदोलन चल रहा है. इस दौरान पुलिसिया कार्रवाई में 6 किसानों की गोलीबारी में मौत हो गई थी.
सोमवार को रेहटी तहसील में आने वाले ग्राम जाजना के एक किसान ने छह लाख रुपए के कर्ज से तंग आकर जहर खाकर मौत को गले लगा लिया था. जानकारी के अनुसार ग्राम जाजना निवासी दुलचंद (55) पिता गोविन्द कीर ने सोमवार को अपने ही घर में कीटनाशक पी ली. मृतक के पुत्र शेर सिंह ने बताया घर पर कोई नहीं था, उनके पिता के अचेत होने की सूचना पर उन्हें रेहटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
प्रथम दृष्टया किसान की मौत का कारण कीटनाशक पीने से सामने से आया है. मृतक के पुत्र शेर सिंह ने बताया कि उसके पिता पर चार लाख रुपए बैंक और दो लाख रुपए अन्य का कर्ज था. इसके कारण वह काफी दिनों से परेशान थे. कर्ज से परेशान होकर आज उन्होंने मौत को गले लगा लिया. मामले में कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं है.