जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी छह मई को अपनी पार्टी के सांसदों को रात्रि भोज पर बुलाया है। माना जा रहा है कि सोनिया और राहुल गांधी को राजनीतिक स्थिति और खासकर भूमि विधेयक जैसे मुद्दे पर सांसदों से बातचीत करने का अवसर मिलेगा। पार्टी सांसदों के साथ यह बैठक ऐसे समय आयोजित हो रही है जब राहुल गांधी करीब दो महीने की छुट्टी से वापस आने के बाद संसद और संसद के बाहर काफी मुखर मुद्रा में हैं। कांग्रेस ने संसद के बजट सत्र में अभी तक अपनी संसदीय पार्टी की बैठक आयोजित नहीं की है और ऐसे में यह भोज बैठक पार्टी सांसदों के लिए राहुल गांधी के साथ व्यापक मुलाकात का पहला अवसर होगा। लोकसभा के सांसद पांच मई को कांग्रेस अध्यक्ष से अलग से मुलाकात करेंगे। लोकसभा में पार्टी के 44 सदस्य हैं जबकि राज्यसभा में 68 सांसद हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल में किसानों के सवालों और खासकर भूमि विधेयक के मुद्दे को काफी मुखरता के साथ संसद और संसद से बाहर उठाया है और सरकार को किसान विरोधी के रूप में पेश करने का प्रयास किया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आमतौर पर सांसदों के लिए बजट सत्र और शीतकालीन सत्र के दौरान वर्ष में दो बार रात्रि भोज आयोजित करती हैं।