जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कांग्रेस के युवराज और पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नानी की याद आयी है़ उनसे मिलने के लिए वह विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. मंगलवार को ट्वीट करके राहुल गांधी के दफ्तर ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि वह अपनी नानी से मिलने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि राहुल गांधी 19 जून को अपना जन्मदिन भी वहीं मना सकते हैं. राहुल गांधी की तरफ से ट्वीट किया गया कि मैं अपनी नानी और परिवार से मिलने जा रहा हूं, कुछ दिन बाहर रहूंगा, उम्मीद है, हम साथ में अच्छा समय बितायेंगे.
गौरतलब है कि हाल ही में राहुल मध्य प्रदेश के मंदसौर गये थे, जहां वह पुलिस फायरिंग में मारे गये किसानों के परिवार से मिले थे. राहुल गांधी ने यहां भाजपा और केंद्र पर जमकर निशाना साधा था.
ADVERTISEMENT