जनजीवन ब्यूरो / अहमदाबाद:शिक्षा व्यवस्था को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बीजेपी ने काफी प्रहार किया था लेकिन गुजरात में बच्चों को अखिलेश की फोटो वाले बैग बांटे जा रहे हैं. गुजरात सरकार की तरफ स्कूली बच्चों को बांटे गए बैग्स पर अखिलेश यादव की तस्वीर लगी मिली.
बैग पर सिर्फ अखिलेश की फोटो ही नहीं है, बल्कि ‘खूब पढ़ो, खूब बढ़ो’ पंच लाइन भी लिखी हुई है. ये घटना सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
छोटा उदेपुर जिले की सांखेड़ा तहसील में स्कूल प्रवेशोत्सव के दौरान जो स्कूल बैग बांटे जा रहे हैं, उन पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फोटो है.
बताया जाता है कि स्कूलों में वितरित किए गए बैगों में अखिलेश यादव के चित्र वाले स्टीकर के ऊपर अन्य स्टीकर लगाया गया है. अखिलेश के फोटो वाले स्टीकर पर छोटा उदेपुर जिला पंचायत का स्टीकर लगाया गया है. जब यह स्टीकर हटाया गया तो हकीकत सामने आ गई. अखिलेश यादव के फोटो वाले स्टीकर के बैग देखकर लोग हैरत में पड़ गए.
स्कूल बैग पर अखिलेश के फोटो वाले स्टीकर के ऊपर छोटा उदेपुर जिला पंचायत का स्टीकर लगाया गया है.
स्कूलों में यह बैग सरकार द्वारा वितरित किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ऐसे 12 हजार बैग पूरे जिले में वितरित किए गए हैं. सवाल यह है कि यूपी सरकार के बैग गुजरात कैसे पहुंचे और इसके बाद गुजरात सरकार इन्हें कैसे वितरित कर रही है? यह जांच का विषय है.