जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । किसान आंदोलन की धीरे धीरे सुलग रही आग को ठंडा करने में नरेंद्र मोदी सरकार जुट गई है. केंद्र सरकार किसानों को सस्ते लोन देने की मंजूरी दी है. बुधवार को कैबिनेट ने किसानों के लिए ब्याज वापसी की स्कीम को भी मंजूरी दी गई. इस स्कीम के तहत सरकार किसानों को उनके चुकाए ब्याज का 5% हिस्सा उन्हें वापस कर देगी.
कैबिनेट से पारित प्रस्ताव के मुताबिक, ये सुविधा 1 साल तक के लिए लिए जाने वाले क्रॉप लोन के लिए होगी और इसके लिए लोन की अधिकतम सीमा 3 लाख रुपये रखी गई है.
इस नई स्कीम के तहत सरकार करीब 19000 कर रुपये खर्च करेगी और इसमें किसानों को 9% ब्याज पर मिलने वाला लोन अब 4% ब्याज पर मिलेगा.
ADVERTISEMENT