अमलेंदु भूषण खां / नई दिल्ली । केंद्र सरकार के कुछ राज्यों की बेताहाशा बढ़ रही आबादी पर गहरी चिंता जताई है. इसकी जांच के लिए एक समिति बनाने जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी.नड्डा ने बताया कि बेताहाशा बढ़ती आबादी बहुत ही चिंताजनक पहलू है.
नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल के दौरान अपने मंत्रालय की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए नड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि सात राज्यों के 146 जिलों की आबादी तेजी से बढ़ रही है. जबकि बांकि राज्यों की आबादी दर सामान्य है. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही आबादी से केंद्र सरकार परेशान है और इसकी जांच करवाई जाएगी. नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान और असम की आबादी काफी बढ़ रही है. इन राज्यों में तीन से ज्यादा बच्चे पैदा हो रहे हैं जबकि देश के अन्य राज्यों में कम बच्चे पैदा किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार आबादी बढ़ने की जांच करवाएगी और रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई करेगी.
इन राज्यों में ज्यादा बेरोजगारी रहने के कारण युवक आबादी बढ़ाने में ज्यादा व्यस्त रहते हैं. साथ ही झिझक के कारण कंडोम, गर्भनिवारक गोलियों का सेवन भी कम किया जा रहा है. जिसके कारण आबादी तेजी से बढ़ रही है. मंत्रालय के अधिकारियों की माने तो इन राज्यों में सेक्स के बारे में लोग खुलकर बात नहीं करते हैं.