जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापेमारी को आम आदमी पार्टी (आप) ने बौखला गई है। ‘टॉक टू एके’ कार्यक्रम के आयोजन को लेकर की गई छापेमारी पर जब पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा है उन्होंने कहा कि सिसोदिया का घर रेस्ट रूम नहीं है कि सीबीआई वाले वहां आराम करने गए थे। उन्होंने कहा कि छापेमारी और क्या होती है? घर पर सीबीआइ वाले पहुंचे हैं और वहां काफी देर रुके हैं। सिसोदिया से पूछताछ की है।
संजय सिह ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की एकमात्र मंशा है कि दिल्ली सहित देशभर में उसके विरोध में उठने वाली हर आवाज को खत्म कर दिया जाए । इसीलिए ‘आप’ सरकार को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीबीआई की इस कार्रवाई का उद्देश्य है, तंग करना, बदला लेना और सरकार को चलने नहीं देना। रोज-रोज तंग करने से बेहतर है कि केंद्र हमारी सरकार को बर्खास्त कर दे।
सजय सिंह ने कहा कि सीबीआई मनीष सिसोदिया के पीछे पड़ी है। मनीष का गुनाह यह है कि उन्होंने गत 70 सालों से खराब रहे सरकारी स्कूलों के रिजल्ट को सुधार दिया । 12वीं कक्षा के परिणाम को निजी स्कूलों की तुलना में 10 प्रतिशत बेहतर कर दिया । सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से बेहतर बना दिया। शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन कर दिए। यही मनीष सिसोदिया का अपराध है । इसीलिए उनके घर पर छापेमारी की गई ।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा आखिर कुमार के यहां सीबीआई की छापेमारी में क्या निकला? पूरी टीम उनके घर एवं दफ्तर में खोजबीन करती रही, लेकिन कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार के मोहल्ला क्लीनिक की अमेरिका में तारीफ हो रही है। हमने फ्लाईओवर के निर्माण में 300 करोड़ बचाए किसानों के लिए लैंड पूलिंग स्कीम लाए, इन कामों की तारीफ करने की जगह केंद्र हमारे जनहित से संबंधित 14 बिल रोककर रखे हैं। इतना ही नहीं न तो हमें लोकपाल लाने दिया और न ही स्वयं अभी तक इसे लागू किया।
सजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने अरुणाचल में सरकार गिराई। एक चैनल पर सीबीआइ की छापेमारी कराई, आखिर वह इससे क्या साबित करना चाहती है। उन्होंने कहा, हम प्रधानमंत्री से निवेदन करते है कि यदि हमारी सरकार बर्खास्त करनी है तो बर्खास्त कर दें लेकिन रोज-रोज की प्रताड़ना बंद करें। यह लोकतत्र के लिए खतरनाक है।