जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी में कुमार विश्वास को लेकर पार्टी के भीतर कोहराम मचा हुआ है। कुमार विश्वास के खिलाफ दफ्तर के बाहर पोस्टर लगा कर कहा है कि कवि नहीं गद्दार है, बीजेपी का यार है।
पोस्टर आप दफ्तर के बाहर लगे हैं उन पर लिखा है ‘भाजपा का यार है कवि नहीं गद्दार है। छिप कर हमला करता है वार पीठ पर करता है। ऐसे धोखेबाजों को बाहर करो.. बाहर करो’। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह पोस्टर किसने लगाए हैं।
माना जा रहा है कि यह किसी की शरारत या साजिश भी हो सकती है। फिलहाल इस मामले में किसी आप नेता का कोई बयान नहीं आया है।
ADVERTISEMENT