संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लश्कर-ए-तैयबा कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी की पाकिस्तान की जेल से रिहाई पर हस्तक्षेप का आश्वासन दिया है। भारत ने वैश्विक संस्था के प्रावधानों का उल्लंघन मानते हुए इस पर चिंता जताई थी। समिति ने अपनी अगली बैठक में मुंबई हमला के मास्टरमाइंड के मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के दूत अशोक मुखर्जी ने यूएनएससी अलकायदा प्रतिबंध समिति के दूत जिम मैकले को पत्र लिखकर लखवी की रिहाई पर चिंता जताई और कहा कि यह अलकायदा और उससे जुडे संगठनों के प्रति समिति की ओर से जाहिर की गई चिंताओं के प्रावधानों का उल्लंघन है।
भारत ने यह भी कहा कि कि आतंकवादी सूची में नाम दर्ज होने के कारण आतंकी लखवी न तो रकम प्राप्त कर सकता है और न ही अपनी संपत्ति किसी को दे सकता है तथा उसकी वित्तीय परिसंपत्तियों पर रोक लगा दी जाएगी। आतंकवादी सूची में नाम दर्ज होने के बाद से लखवी के लिए भेजी गई जमानत राशि भी प्रतिबंध समिति के प्रावधानों का उल्लंघन है।
समिति की अगली बैठक अगले कुछ दिनों में होनी निर्धारित की गई है। आतंकी सूची में नाम दर्ज होने के कारण लखवी की संपत्ति पर रोक, उसकी यात्र पर प्रतिबंध है।