ADVERTISEMENT
जनजीवन ब्यूरो
यमुनानगर। यमुनानगर के तिगरा गांव में स्टेडियम निर्माण को लेकर चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। शरारती तत्वों ने मंदिर में आग लगा दी और वाहनों को भी जलाने का प्रयास किया। दोनो समुदायो के बीच तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किए गे हैं।
आपको बता दें कि तिगरा गांव में दलित सुमदाय के लोग इस स्टेडियम निर्माण कार्य के विरोध में हैं जबकि एक खास समुदाय के लोग इस स्टेडियम के निर्माण के पक्ष में हैं। इस वजह से गांव में पिछले कई दिनों से तनाव का माहौल बना हुआ था और मामले की गंभीरता को समझते हुए राज्यसभा सदस्य ईश्वर सिंह ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था बावजूद इसके मामले ने आज हिंसा का रूप ले लिया।