जनजीवन ब्यूरो / पटना । बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट गुरुवार सुबह 11 बजे आएगा। इससे पहले बताया गया था कि 20 जून को बोर्ड के 10th के नतीजे घोषित हो सकते हैं।
10वीं के टॉपर स्टूडेंट्स का लगातार भौतिक सत्यापन चल रहा है। इस वजह से रिजल्ट की तारीख बढ़ा दी गई है। सूत्रों के अनुसार, रिजल्ट के टॉप-10 टॉपर्स सहित कुछ छात्र फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए बोर्ड के अधिकारियों के सामने पेश नहीं हो सके। बोर्ड ने टॉप 40 स्टूडेंट्स को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए बुलाया था। इसके अलावा बोर्ड ने उनकी कॉपियां का रिव्यू भी किया है।
बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि ये कॉपियों का दोबारा रिव्यू टॉप-10 स्टूडेंट्स से बढ़ाकर टॉप-20 स्टूडेंट्स तक किया जा सकता है। बोर्ड ने जिन स्टूडेंट्स को वेरिफिकेशन के लिए बुलाया था, उनमें से कुछ स्टूडेंट्स कोचिंग की वजह से पहले दिन नहीं जा सके।