जनजीवन ब्यूरो / पटना : इस साल सीबीएसई की टॉपर लड़की ही बनी है और सिविल सर्विसेज की टॉपर भी महिला ही हैं. लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक की परीक्षा में भव्या कुमारी सिर्फ एक अंक से यह सौभाग्य नहीं पा सकी. आज निकले परिणाम में लखीसराय के मानो स्थित श्री गोविंद हाईस्कूल का छात्र प्रेम कुमार बिहार का टॉपर है. प्रेम को कुल 465 अंक मिले हैं. जबकि भव्या को 464 अंक मिले हैं. चौथे स्थान पर तीन, छठे स्थान पर चार, सातवें स्थान पर चार छात्रों को समान अंक मिले हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समित के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि इस बार टॉप टेन में आनेवाले छात्रों का प्रत्यक्ष सत्यापन कर सूची तैयार की गयी है, ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो. वर्ष 2017 की मैट्रिक परीक्षा के परिणामों के मुताबिक, 21 छात्र-छात्राएं टॉप टेन में जगह बना पाये हैं. इनमें 11 छात्र-छात्राएं सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं.