जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास पर अवैध संबंधों का आरोप लगाने वाली अब खुलकर मीडिया के सामने आ गई है।महिला ने कहा है कि कुमार विश्वास को सामने आकर इस मुद्दे पर अपनी राय रखनी चाहिए।
आरोप लगाने वाली महिला का कहा है कि मैं यह नहीं कहना चाहती हूं कि यह किसकी साजिश है। मैं आप की कार्यकर्ता हूं। पिछले एक साल से काम कर रही हूं. जबसे मैंने यह न्यूज सुनी है, मैं आप के लिए काम नहीं कर रही हूं। मैं सिर्फ इतनी अपील कर रही हूं कि आप मीडिया के माध्यम से बताएं कि आपका और मेरा कोई संबंध नहीं है, क्योंकि इसके कारण मेरा घर बर्बाद हो गया है।
महिला ने कहा मेरे पति मुझे छोड़ चुके हैं। मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिवार का कोई सदस्य मेरे साथ नहीं है। हमारी सोसायटी मिडिल क्लास है। लोग सोच रहे हैं कि कुमार विश्वास आप के बड़े नेता हैं, हो सकता है कि मैं इससे प्रभावित हो गई हूं। मैं सबको पूरी बात नहीं बता पा रही हूं। इसका स्पष्टीकरण मैं कुमार विश्वास से ही मांग रही हूं, जो वह नहीं दे रहे हैं इसीलिए मैंने महिला आयोग में शिकायत की है।