जनजीवन ब्यूरो / दार्जीलिंग : अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को चल रहे आंदोलन के दौरान हो रही हिंसा के दौरान आगजनी और एक की मौत को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के प्रमुख बिमल गुरुंग और उनकी पत्नी आशा के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘ ‘हमने (गुरुंग और उनकी पत्नी के खिलाफ) एक मामला दर्ज किया है और जांच चल रही है. ऐसे आरोप थे कि वे शनिवार को झड़पों के दौरान हिंसा, आगजनी और एक व्यक्ति की मौत के मामले में शामिल थे. ‘ ‘ गुरुंग और उनकी पत्नी के खिलाफ पुलिस के मामला दर्ज करने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए जीजेएम के एक वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें झूठे मुकदमों में फंसा रही है.
जीजेएम के नेता ने कहा, ‘ ‘हमारे तीन समर्थक मारे गए और वे हमारे ही खिलाफ केस दाखिल कर रहे हैं. मानवाधिकार का हनन करने और इन मौतों के लिए पुलिस एवं राज्य प्रशासन के खिलाफ केस दाखिल किया जाना चाहिए. ‘ ‘ अलग गोरखालैंड राज्य के लिए आंदोलन और दार्जीलिंग हिल्स में बेमियादी बंद की अगुवाई कर रहे जीजेएम ने दावा किया कि शनिवार को पुलिस के साथ झड़पों के दौरान उसके तीन समर्थक मारे गए. बहरहाल, पुलिस ने सिर्फ एक मौत की पुष्टि की.