जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की ओर से साझा उम्मीदवार के तौर पर मीरा कुमार के नाम के ऐलान के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मीरा को समर्थन देने की अपील की है। मीरा को ‘बिहार की बेटी’ बताते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश ‘ऐतिहासिक भूल’ कर रहे हैं। लालू ने नीतीश पर तंज कसते हुए यह भी कह डाला कि समर्थन का फैसला सज्जनता या दुर्जनता के आधार पर नहीं, बल्कि विचारधारा के हिसाब से किया जाता है।
17 विपक्षी दलों की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में लालू ने इशारों में नीतीश को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘आपको याद होगा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले नीतीश जी की पार्टी के शरद यादव जी ने कहा था कि जो सब लोगों की राय होगी, हम साथ रहेंगे…फिर दो मीटिंग भी हो गई। बीच में पता नहीं फिर क्या हुआ।’