जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आज नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) का परिणाम घोषित कर दिया। पंजाब के नवदीप सिंह ने NEETपरीक्षा में सर्वाधिक अंक लाकर टॉप किया है. नवदीप ने 697 अंक हासिल किया और उनका पर्सेंटाइल 99.999908 है जबकि अर्चित गुप्ता 695 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है. अर्चित का पर्सेंटाइल 99.999725 है .
इससे पहले सीबीएसई ने 15 जून से पहले ओएमआर शीट और 15 जून को आंसर की जारी की थी। इसके अलावा एम्स एमबीबीएस का रिजल्ट भी जारी हो चुका है। इस साल हिंदी/अंग्रेजी माध्यमों से करीब 10.5 लाख छात्रों ने यह परीक्षा दी थी। इसके अलावा 1.25 लाख से 1.50 लाख छात्रों ने तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली, असमी, गुजराती, उड़िया और कन्नड़ माध्यमों में परीक्षा दी थी। जो पिछले साल के परीक्षार्थियों से 41.42 फीसदी ज्यादा है।
नीट परीक्षा का आयोजन इस साल 7 मई को किया गया था। बोर्ड ने 7 मई को देशभर के 1921 परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन किया था। यह परीक्षा 90 हजार सीटों के लिए हुई थी। जिसमें एमबीबीएस के लिए 65 हजार व बीडीएस के लिए 25 हजार सीटें है।