जनजीवन ब्यूरो / मथुरा । जाट आरक्षण की मांग को लेकर फिर आंदोलन भड़क गया है. गुरुवार को राजस्थान सीमा में डींग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विश्वेंद्र सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ बहज-डींग रेल लाइन पर बैठ गए. इससे मथुरा, अलवर, जयपुर रेल मार्ग पर ट्रेन यातायात प्रभावित हो गया. रेलवे के आलाधिकारी विधायक और उनके समर्थकों को देर रात तक समझाने के प्रयास में जुटे हुए थे.
आरक्षण को लेकर लंबे अरसे से जाट आंदोलित हैं. गुरुवार को फिर यह मुद्दा भड़क उठा. डींग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विश्वेंद्र सिंह के नेतृत्व में कई गांवों के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर बहज-डींग के बीच मथरा-अलवर रेल ट्रैक जाम कर दिया. इसकी जानकारी जब रेलवे के आलाधिकारियों को मिली तो वे आंदोलनकारियों को मनाने पहुंच गए. जाट नेता ओबीसी आरक्षण की मांग पूरी न होने तक रेल ट्रैक छोड़ने को तैयार नहीं थे.
जाट नेताओं का कहना था कि राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार उनकी मांगों की अनदेखी करती रही है. रेल ट्रैक पर मौजूद लोगों में विधायक विश्वेंद्र सिंह के अलावा नेमसिंह फौजदार, सीताराम, दीपू चाहर डींग, सुंदर सिंह, इंदर सिंह नरैना आदि शामिल हैं. डींग कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
समाचार लिखे जाने तक रेलवे अधिकारी और भरतपुर जिला प्रशासन के अधिकारी विधायक और जाट नेताओं को मनाने के प्रयास में जुटे थे. बता दें कि इससे पूर्व गुजर आरक्षण को लेकर जाट नेता किरोड़ी सिंह बैसला के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने फतेहसिंहपुरा-बयाना पर रेल ट्रैक कई दिनों तक जाम रखा था.
डींग-बहज रेल लाइन पर गुरुवार देर रात तक डींग, कुम्हेर, बहज, वरोली, पटपरगंज, नरेना, पास्ता आदि दर्जनों गांवों के आंदोलनकारी जमा हुए.
जाट आरक्षण को लेकर बहज-डींग के बीच रेल ट्रैक जाम किए जाने से इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस को जयपुर रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया है. वहीं एक मालगाड़ी को मथुरा स्टेशन पर रोका गया है. एक अन्य मालगाड़ी जाम स्थल से कुछ दूर पहले रोकी गई है. आरपीएफ थाना प्रभारी सत्येद्र यादव ने बताया कि बहज-डींग के बीच रेल ट्रैक को जाट नेताओं ने रोक रखा है. अधिकारी भी पहुंच गए हैं.