Photo By Naveen Jora
प्रदीप शर्मा / नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज गोरक्षा के नाम पर देश में हो रही हिंसा पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि देश के मौजूदा हालत पर मुझे पीड़ा होती है. उन्होंने गोरक्षकों के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि क्या किसी इंसान को मारने से गोरक्षा होती है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 29 जून को अपने रोड शो के लिए गुजरात पहुंच चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में सबसे पहले अहमदाबाद स्थित महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में पहुंचे. यहां पर सबसे पहले उन्होंने चरखा चलाकर सूत काता. साथ ही आश्रम में स्थापित किए गए महात्मा गांधी के नए स्केच का अनावरण भी किया. बता दें साबरमती आश्रम के 100 साल पूरे होने के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कराया गया है जिसमें शिर्कत करने के लिए प्रधानमंत्री खुद पहुंचे. वहीं पीएम मोदी ने श्रीमद रामचंद्रा की 150वीं जयंती के मौके पर नए डाक टिकट और स्मारक सिक्कों का उद्घाटन भी किया. पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान अपना भाषण भी दिया.
पीएम ने महात्मा गांधी समेत कई महापुरुषों के यौगदान को याद भी किया. वहीं इस कार्यक्रम में हाल ही में देशभर में गौरक्षा के नाम पर की गई हत्याओं के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि गौरक्षा के नाम पर हिंसा करना गलत है और लोगों को अहिंसा के रास्ते पर चलना जरूरी है. उन्होंने कहा यह देश अहिंसा की भूमि है. यह महात्मा गांधी की भूमी है. क्या हम यह भूल गए हैं. यहां पर हिंसा नहीं होनी चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी साबरमती आश्रम के कार्यक्रम के बाद अपने मेगा रोड शो के लिए गुजरात में तीन जगहों पर जाएंगे. वह राजकोट, गांधीनगर और मोदासा जाएंगे. अपने रोड शो की शुरुआक करने से पहले पीएम अहमदाबाद में साबरमती आश्रम गए.
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, ”महात्मा गांधी और विनेबा जी ने हमें गाय की सेवा करना सिखाया है.” पीएम मोदी ने कहा, ”देश को हिंसा छोड़कर अहिंसा के रास्ते पर चलना होगा.” उन्होंने कहा, ”हमारी धरती अहिंसा की धरती है, हमारी जन्मभूमि महात्मा गांधी की जन्मभूमि है, हम यह कैसे भूल सकते हैं.”
पीएम मोदी ने कड़े शब्दों में गोरक्षकों को संदेश देते हुए कहा, ”गाय के नाम पर किसी की जान लेना सही नहीं है. कानून अपना काम करेगा. गोरक्षा के नाम पर कानून को हाथ में न लिया जाए. इस देश में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.” इस दौरान पीएम मोदी ने गाय के पश्चाताप की एक कहानी भी सुनाई. उन्होंने कहा कि पांव के नीचे एक बच्चे के आने के बाद गाय ने अपनी जान दे दी थी.
पीएम मोदी ने आगे कहा, ”हिंसा से आज तक कभी किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ और ना ही कभी भविष्य में होगा. इसलिए हम सब एक साथ काम करें और महात्मा गांधी के सपनों का भारत-निर्माण करें.”
यह पहली बार नहीं है कि पीएम मोदी ने गोरक्षकों को नसीहत दी हो. इससे पहले इसी साल अगस्त में पीएम मोदी ने गोरक्षकों को फर्जी बताया था. उन्होंने कहा था कि कुछ लोग रात में गुंडागर्दी करते हैं और दिन में गोरक्षक बन जाते हैं. पीएम ने कहा था कि कुछ लोग गोरक्षा के नाम पर समाज में तनाव पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं.