जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली . कांग्रेस जीएसटी लागू करने के लिए 30 जून की मध्यरात्रि में होने वाली संसद की विशेष सत्र में भाग नहीं लेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि विशेष सत्र में आमंत्रित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे.
आजाद ने खचाखच भरे पत्रकारों के बीच कहा कि पहली बार संसद का मध्यकालीन विशेष सत्र 1947 में आजादी का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया गया था. वर्ष 1972 में दूसरी बार आजादी का सिल्वर जुवली और 1997 में तीसरी बार गोल्डेन जुबली मनाने के लिए मध्यकालीन सत्र आयोजित किया गया था. जीएसटी लागू करना कोई आजादी का जश्न नहीं है इसलिए कांग्रेस इसमें हिस्सा नहीं लेगी.
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जीएसटी एक बिल है. बिल में कई बार संशोधन किए जाते हैं इसलिए जीएसटी के लिए मध्यकालीन सत्र आयोजित करने का औचित्य नहीं है.
तृणमूल कांग्रेस पहले ही इस समारोह का बहिष्कार की घोषणा कर चुकी है.
माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी जीएसटी लागू करने के मामले में सरकार द्वारा जल्दबाजी दिखाये जाने को लेकर भी सवाल उठाया और कहा कि भाजपा ने विपक्ष में रहने के दौरान इस प्रणाली का विरोध किया था.
कांग्रेस ने इससे पहले बुधवार को उन्होंने आमंत्रण पत्र को लेकर आपत्ति दर्ज की थी, जिसमें कहा गया है कि देश के इतिहास के सबसे बड़े कर सुधार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉन्च करेंगे. देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी का कहना है कि यह उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “राष्ट्रपति की मौजूदगी में जीएसटी को प्रधानमंत्री कैसे लॉन्च कर सकते हैं…? यह कतई सही नहीं है, अस्वीकार्य है…”
उल्लेखनीय है कि एक जुलाई को पूरे देश में एकीकृत टैक्स के रूप में लागू होने जा रहे वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के मद्देनजर 30 जून की आधी रात को संसद में खास कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके तहत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी ठीक रात के 12 बजे app के जरिये जीएसटी लांच करेंगे. 30 तारीख की रात 11 बजे से 12:10 बजे तक ये कार्यक्रम चलेगा.
मंच पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा के अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली बैठेंगे. अरुण जेटली सबका स्वागत करेंगे फिर पीएम मोदी और उसके बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का भाषण होगा. जीएसटी पर दो डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी. इस विशेष आयोजन के लिए सेंट्रल हॉल को तैयार किया जा रहा है. वहां बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई जा रही हैं. करीब 1500 लोगों के विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेने की संभावना है.