जनजीवन ब्यूरो / रांची : झारखंड के रामगढ़ जिले के बाजार टांड़ में गो मांस ले जा रहे एक युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. घटना गुरुवार सुबह नौ बजे की है. मारे गए युवक का नाम अलीमुद्दीन उर्फ असगर अली बताया गया है, जो मनुआ का रहने वाला था. उसकी उम्र करीब 42 वर्ष थी. उसकी बेरहमी से पिटाई करने के साथ ही उग्र लोगों ने वैन में आग लगा दी. इस मारुति वैन का नंबर डब्ल्यूबी 02के-1791 है.
घायल युवक अलीमुद्दीन को पुलिस अपने साथ ले गयी. हालांकि बाद में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. हालांकि पुलिस ने अबतक इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए हजारीबाग क्षेत्र के डीआइजी भीमसेन टूटी, डीसी राजेश्वरी बी, एसपी किशोर कौशल रामगढ़ थाना में कैंप कर रहे हैं.
विधि व्यवस्था को लेकर रामगढ़ शहर में पुलिस गश्ती तेज करी दी गयी है. इससे पहले इसी सप्ताह मृत पशु का सिर मिलने पर गिरिडीह में हिंसा की घटना हो चुकी है.