जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने पीट-पीटकर की जा रही हत्या की घटनाओं को ‘बर्बरता ‘ कहा है और कहा कि इन्हें धार्मिक कोण से नहीं देखा जाना चाहिए. शुक्रवार को झारखंड में गोमांस ले जा रहे एक युवक की हत्या हुई थी. नायडू ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए जिला और राज्य सरकार प्रभावी कदम उठाएं.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ऐसी घटनाओं की सभी ने निंदा की है. प्रधानमंत्री ने भी दूसरी बार इनका जिक्र किया है. यह देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहा है, यह बर्बर और पाशविक है. इससे कोई धार्मिक कोण नहीं जुडा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ही गौ रक्षा के नाम पर हो रही हिंसा की घटनाओं की निंदा की थी. साबरमती आश्रम में सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि गो भक्ति के नाम पर लोगों की हत्या करना स्वीकार्य नहीं है. महात्मा गांधी इसे कभी स्वीकार नहीं करते.