जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने ‘स्वदेश दर्शन’ योजना के अंतर्गत राजस्थान के ऐतिहासिक किलों और विभिन्न पुरातत्व धरोहरों व पर्यटन महत्व के स्थलों के हेरिटेज सर्किट विकास और अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाओ के विस्तार कार्यो के लिए 9960 लाख रु.की मंजूरी दी है।
कुंभलगढ़ दुर्ग (राजसमंद) के विकास के लिए 751 लाख, नाहरगढ़(जयपुर) किले के लिए 110 लाख, बाला किला (अलवर) के लिए 166-22 लाख, रणथम्भौर दुर्ग (सवाईमाधोपुर) के लिए 80-48,खंडार फोर्ट (सवाईमाधोपुर) के लिए 224-45 लाख, गागरोन दुर्ग ( झालावाड़) के लिए 283-07 लाख,चित्तौरगढ़ दुर्ग के लिए 1156. 92 लाख, जैसलमेर फोर्ट के लिए 740-28 लाख,भटनेर दुर्ग (हनुमानगढ़) के लिए 304-90 लाख,कालीबंगा (हनुमानगढ़) के विकास के लिए 43-37 लाख, जालोर फोर्ट के लिए 882-52 लाख,प्रताप गौरव केंद्र, उदयपुर के लिए 716-38 लाख, धोलपुर के बाग ए नीलोफ़र के लिए 58-20 लाख, पुरानी छावनी धौलपुर के लिए 68-45 लाख, मीराबाई स्मारक मेड़ता (नागौर) के लिए 208-94 लाख, गोगामेड़ी(हनुमानगढ़) के लिए 685-14 लाख, फेसाड एलयूमिनेशन ऑफ जयपुर सिटी पार्ट-वन के लिए 2689.99 लाख, पार्ट-टू के लिए 415 लाख रु.की मंजूरी शामिल है।