जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने बल्लभगढ़ व रामगढ़ में हुई मुसलिम युवक की हत्या के मामले मे रिपोर्ट मांगी है. आयोग की आज हुई बैठक में आयोग के अध्यक्ष सैयद ग़युरूल हसन रिज़वी, सदस्य जॉर्ज कुरियन, सुनील सिंघी, सुलेखा कुंभारे, दस्तूर खुर्शेद कैकोबाद दस्तूर एवं आयोग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
आयोग ने दिनांक 22 जून, 2017 को बल्लभगढ़ में एक मुस्लिम युवक की हत्या के ऊपर चर्चा की। इस संबंध में उपायुक्त, फ़रीदाबाद से रिपोर्ट मांगी गयी थी। आयोग ने जिला के अधिकारियों एवं पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने एवं स्थिति को शांतिपूर्वक ढंग से संभालने पर संतोष व्यक्त किया।
अध्यक्ष, एनसीएम ने आयोग को सूचित किया कि दिनांक 29.06.2017 को झारखंड में एक व्यापारी की हत्या के बारे में मीडिया की रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने दिनांक 30.06.2017 को घटना की स्थिति जानने के लिए डीजीपी, झारखंड को फोन किया था। डीजीपी, झारखंड ने अपराधी को गिरफ्तार करने हेतु हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। अभी मीडिया में यह बात आयी है कि दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा, एनसीएम ने अपने पत्रांक दिनांक 03.07.2017 के अनुसार जिलाधिकारी, रामगढ़ से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।