जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14-19 मई तक चीन, मंगोलिया और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रहेंगे । प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी 15 देशों के दौरे कर चुके हैं। अपने एक साल के कार्यकाल में मोदी करीब 40 दिन विदेश में रहे हैं । मोदी का पिछला दौरा फ्रांस, जर्मनी और कनाडा का था। मोदी जिस रफ्तार से विदेश यात्रा कर रहे हैं, उससे लगता है कि वह मनमोहन सिंह को पीछे छोड़ते सबसे ज्यादा विदेश दौरा करने वाले प्रधानमंत्री बन जाएंगे।
मनमोहन सिंह 10 साल के शासन के दौरान 40 देशों के कुल 70 से ज्यादा दौरे किए। वहीं, मोदी एक साल में 15 देशों के दौरे कर चुके हैं।
विदेश मंत्रालय के अनुसार यात्रा के पहले चरण में मोदी चीन जाएंगे। वहां वह जियान, बीजिंग और शंघाई की यात्रा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री चीन के प्रमुख नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत में शामिल होंगे। साथ ही सांस्कृतिक और व्यावसायिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री चीन में भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री 17 मई को मंगोलिया पहुचेंगे। किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली मंगोलिया यात्रा होगी।
दक्षिण कोरिया में मोदी 18 और 19 मई को रहेंगे। वे सियोल में प्रधानमंत्री पार्क जियुन ह्ये और अन्य महत्वपूर्ण नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।