जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और कवि कुमार विश्वास पर कॉमेडियन कपिल शर्मा के टीवी शो में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी डाबरी पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी गयी है. आरोप लगाया गया है कि कुमार विश्वास ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक जुलाई को प्रसारित एपिसोड में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की.
इस एपिसोड में कुमार विश्वास के साथ मशहूर शायर राहत इन्दौरी और शायरा शबीना भी उपस्थित थीं. शो के दौरान विश्वास ने टिप्पणी की थी, ‘चुनाव के समय अपने मोहल्ले या स्थानीय चुनाव लड़ने में सबसे अधिक परेशानी यह होती है कि जिस लड़की से आपका प्रेम चल रहा होता है उसके पति को भी जीजा जी कहना पड़ता है. जीजा जी वोट दे देना, सामान तो आप ले ही गए.’
प्राथमिकी दर्ज कराने वाले व्यक्ति ने कहा है कि वह यह शो अपनी बेटी के साथ बैठकर देख रहे थे. विश्वास की इस टिप्पणी पर उनकी बेटी ने अपनी मां से सवाल किया, ‘मम्मी क्या हम शादी के बाद सामान हो जाएंगे, महिलाएं क्या वस्तु होती हैं?’ शिकायतकर्ता ने कहा है कि विश्वास की यह टिप्पणी महिलाओं के प्रति बहुत आपत्तिजनक थी और उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी है.