जनजीवन ब्यूरो / जम्मू । सेना को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों पर नकेल कसने में बड़ी कामयाबी मिली है। इस साल अबतक घाटी में 92 आतंकियों को मार गिराने में सेना को सफलता मिली है। जबकि पिछले पांच सालों में 599 आतंकियों को सेना ने ढेर किया है।
साल – मारे गए आतंकियों की संख्या
2012 – 72
2013 – 67
2014 – 110
2015 – 108
2016 – 150
2017 – 92
कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं और पिछले छह महीनों में 50 युवाओं ने हथियार उठा लिया है। 2017 में आतंकिया बनने वाले युवाओं की संख्या को लिया जाए तो पिछले चार सालों में 257 युवक आतंकी बन चुके हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन नयी भतर्यिों में से अधिकांश दक्षिण कश्मीर में पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों के हैं जो तकनीक प्रेमी और युवा आतंकवादियों का गढ़ बन गया है।
पुलिस अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया, 2017 में घाटी में कुल 50 कश्मीरी युवक आतंकवाद से जुड़े है। आतंकवाद में युवाओं की बढ़ती संख्या सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता की बात है जो कश्मीर में बिगड़ती हुयी स्थिति को दशार्ती है।
अधिकारी ने बताया कि 2016 में 88 कश्मीरी युवक आतंकवाद से जुड़ गए जो पिछले छह महीनों में सबसे अधिक है। 2014 से आतंकवाद में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में लगातार वद्धि हुई है।
सुरक्षा एजेंसियों के आंकड़ों में खुलासा हुआ है कि 2015 में कश्मीर में 66 युवक जबकि 2014 में 53 युवक आतंकवाद से जुड़े।