जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली | महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़ (मेम्स) इस एकेडमिक सेशन से दो नए कोर्स शुरू करने जा रहा है | गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ युनिवर्सिटी से सम्बद्ध मेम्स में इस साल से पांच साल के बीए एलएलबी और तीन साल के बीए इकानोमिक्स (ऑनर्स) कोर्स में छात्र प्रवेश लेंगे | मेम्स में बीबीए , बीजेएमसी और बी.कॉम जैसे कोर्स पहले से ही चल रहे हैं |
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों में इन दोनों ही विषयों की लोकप्रियता और आवश्यकता बढ़ी है | दिल्लीवासियों के लिए यह खुशखबरी है कि युनिवर्सिटी ने मेम्स को बीएएलएलबी की 120 सीटों और बीए इकानोमिक्स (ऑनर्स) की 60 सीटों की अनुमति दी है | यूनिवर्सिटी के शेड्यूल के अनुसार इन कोर्सों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | महाराजा अग्रसेन टेक्नीकल एजुकेशन सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष डा. नन्द किशोर गर्ग ने बताया कि वर्तमान में इन दोनों पाठ्यक्रमों की न केवल मांग है , बल्कि भारत जैसे विकासशील अर्थव्यवस्था वाले देश के लिए इन विषयों के जानकारों और प्रोफेशनल्स की आवश्यकता है | मेम्स के निदेशक प्रो. एम. के. भट ने कहा कि संस्थान ने अपने स्तर पर नए शैक्षिक सत्र की पूरी तैयारियां कर लीं हैं |