जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : राजद प्रमुख लालू यादव के 12 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद विपक्ष ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है. केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान, गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार को एक्शन लेना चाहिए. चुप्पी साधने से कुछ नहीं होने वाला है. लालू प्रसाद के दोनों बेटों को नीतीश अपने मंत्रिमंडल से हटाए. बिहार भाजपा के नेता सुशील मोदी ने भी लालू के बेटों को कैबिनेट से हटाने की मांग की है.
पासवान ने संवाददाताओं से कहा कि चारा घोटाले में लालू प्रसाद जेल जा चुके हैं, फिलहाल बेल पर हैं. जिस समय लालू जेल गए थे उस समय एनडीए की सरकार नहीं थी इसलिए बदले की कार्रवाई बताना उचित नहीं है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस छापेमारी पर बयान देते हुए कहा, ‘सच लोगों के सामने आना ही चाहिए. इसके साथ ही अब नीतीश कुमार को इस मामले पर बोलना चाहिए की क्या वह सुशासन चाहते हैं या भ्रष्टाचार का समर्थन करते हैं या फिर इसका विरोध करते हैं. वह सुशासन और जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं. कानून अपना काम कर रहा है और सीबीआई जांच में जुटी है.
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, कानूनी धारा के तहत लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. उन्होने कहा कि मामले में कानून अपना काम कर रहा है. इसमें सरकार या भाजपा की कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक समझदार व्यक्ति हैं, वे जो भी फैसला लेंगे सही लेंगे.
भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने मांग की है कि लालू के बेटों को कैबिनेट से हटा दिया जाए. उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा, उन्होंने साल 2008 में सबसे पहले इस घोटाला का खुलासा किया था. भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा, कानून के तहत कार्रवाई हुई है. पप्पू यादव ने कहा, कुछ गड़बड़ी जरूर हुई है.