जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कांग्रेस के नेता स्वर्गीय संजय गांधी की बेटी का दावा एक महिला ने किया है. दावा करने वाली महिला प्रिया सिंह पॉल का कहना है कि उसको पालने वालों ने बताया है कि उसके पिता संजय गांधी है. लेकिन प्रिया ने अपनी मां के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया. प्रिया का कहना है कि उसका डीएनए जांच भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी से कराया जाए.
संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर प्रिया ने बताया कि उसका जन्म 1968 में हुआ है और उसकी मां ने उसे किसी और को गोद दे दी. वह ज्यादातर समय मुंबई में गुजारी है और एक मीडिया कंपनी में ऊंचे ओहदे पर रही है. लेकिन नौकरी छोड़ने के बाद वह दिल्ली लौट आई और यहा अपना कारोबार शुरु की. अपने बायलॉजिकर पिता के बारे में जब वह अपने माता पिता से बात करती थी तो वे टाल देते थे. लेकिन उसकी जिज्ञासा बढ़ती गई और इसके बारे में जानने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि विमला गुजराल जो कि मेरे माता-पिता के बहुत करीब थे उन्होंने बताया कि उसके माता पिता संजय गांधी हैं.
प्रिया ने कहा कि वह अपने पिता का नाम चाहती है इसलिए एक मामला तीस हजारी कोर्ट में दायर कर रखा है.
गौरतलब है कि इंदिरा गांधी का बेटा संजय गांधी की मौत वर्ष 1980 में एक विमान दुर्घटना में हो चुकी है.