जनजीवन ब्यूरो / मुजफ्फनगर . कश्मीर पुलिस के लश्कर के एक आतंकी आदिल उर्फ संदीप शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद उसके घर पर पुलिस ने छापा मारा और उसकी मां व भाभी को अपनी हिरासत में लिया है. उधर संदीप के बड़े भाई ने साफ कहा है कि अगर उसका भाई आतंकी है तो पुलिस उसको गोली मार दे, उनको कोई भी गुरेज नहीं होगा. संदीप शर्मा उर्फ आदिल की कहानी में नया मोड़ यह है कि वह एक कश्मीरी लड़की के प्यार में पड़कर संदीप से आदिल हो गया. उसने उस लड़की से शादी भी कर ली. आठ साल से वह अपने घर नहीं लौटा है. वह काम की तलाश में कश्मीर गया था.
संदीप कुमार उर्फ आदिल की कश्मीर में गिरफ्तारी के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस बेहद सक्रिय हो गई. पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा. गिरफ्तारी की सूचना के बाद हरकत में आई यूपी पुलिस ने संदीप के परिवार के लोगों की तलाश शुरू कर दी. मुजफ्फरनगर के अंकित विहार से पुलिस ने संदीप की भाभी तथा मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
संदीप के भाई प्रवीण का कहना है कि अगर संदीप आतंकी गतिविधियों में लिप्त है तो सरकार उसे गोली मार दे.उसे व उसके अन्य परिवार के लोगों को कोई आपत्ति नहीं होगी. पत्नी को हिरासत में लेने पर प्रवीण ने कहा कि उसकी पत्नी से बात हुई है और उसने कह दिया है कि जो सच है वही पुलिस को बताए. यही बात उसने अपनी मां से भी कही है.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि संदीप मुजफ्फरनगर के नई मंडी का रहने वाला है. अभी तक संदीप का कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. यूपी एटीएस की टीम संदीप के घर जा रही और उसके घर के लोगों से पूछताछ होगी.