जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । गुजरात पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने अमरनाथ यात्रियों पर हुएल हमले पर सवाल उठाया है। उन्होंन कहा है कि कहीं यह हमला एक साजिश तो नहीं? यहां यह बता दें कि हमले में मरने वाले सभी य़ात्री गुजरात के रहने वाले हैं।
अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के संबंध में हार्दिक पटेल ने एक के बाद एक ट्वीट किए। उन्होंने सबसे पहले एक ट्वीट में आतंकी हमले को निंदनीय बताया और कहा कि भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दे। वहीं एक ट्वीट में हमले पर राजनीतिक बयानबाजी की भर्त्सना भी की। उन्होंने कहा, इस वक्त देश के सभी लोगों को साथ मिलकर खड़े होने का वक्त है।
सोमवार रात 11.45 बजे हार्दिक ने सवाल उठाते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘गुजरात में इस साल चुनाव हैं। अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में मरने वाले सभी गुजरात के हैं। सुरक्षा पर सवाल या फिर साजिश?’ उनके इस ट्वीट 400 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया और 796 लोगों ने लाइक किया, लेकिन आतंकी हमले को गुजरात चुनाव से जोड़ने को लेकर लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की और उन्हें अपशब्द भी कहे।
हालांकि इस ट्वीट से पहले हार्दिक ने जो ट्वीट किया था, उसमें उनका रुख एकदम उलट था। उन्होंने लिखा था, ‘अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद बयानबाजी ठीक नहीं हैं। इस वक्त देश के सभी लोगों को साथ मिलकर खड़े होने का वक्त है।’
साजिश की आशंका वाले ट्वीट पर जब लोगों ने हार्दिक को खरी-खोटी सुनाई, तो उन्होंने फिर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘कायराना हमला, कायरना हमला यह बोलना बंद करो और हिंदुस्तान की ताकत बताओ। दूसरों को कोसना बंद करो, हम क्या है वह बताओ। जय हिंद।’
बता दें कि हार्दिक गुजरात के हुए पाटीदार आंदोलन के चलते सुर्खियों में आए थे। पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर उन्होंने बड़ा आंदोलन खड़ा किया था। गुजरात में वह बीजेपी के खिलाफ में विरोध-प्रदर्शन, बयानबाजी करते रहे हैं।