जनजीवन ब्य़ूरो / नई दिल्ली: किताब ‘द मेकिंग ऑफ ए लीजेंड’ का दिल्ली में विमोचन हुआ.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन पर लिखी किताब व्यक्तित्व की खासियतों की चर्चा की है. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे. किताब सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने लिखी है. भागवत ने कहा मोदी जैसा ठेकेदार मिला है इसलिए देश का सम्मान बढ़ा है.
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हर समाज को एक ठेकेदार की जरूरत होती है और उसके सुख-दुख को समझे और व्यवस्था करे. आज समाज को एक ठेकेदार मिल गया है, वह फैसले ले रहा है जो देश के लिए आवश्यक है. लेकिन हर चीज की जिम्मेदारी उसी व्यक्ति के मत्थे छोड़ कर निश्चित हो जाएं, यह भी उचित नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि देश का कल्याण किसी व्यक्ति की पसंदगी और नापसंदगी से जुड़ा हुआ नहीं है. यह इससे भी ऊपर की चीज है. कोर्इ भी आदमी देश का पीएम बनकर ही समाज की सेवा नहीं कर सकता, बल्कि वह बिना शीर्ष पद पर आसीन हुए भी लोगों की सेवा कर सकता है.
उन्होंने कहा कि आज व्यक्तित्व, कृतित्व और नेतृत्व की वजह से लोग की नजर आज नरेंद्र मोदी पर है. स्वयंसेवक से नरेंद्र भाई के मुख्यमंत्री बनने तक का सफर वाकई गौर से देखने लायक है. उन्होंने कहा कि सीएम से पीएम के बीच का उनका सफर पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय रहा. मोहन भागवत बोले कि अमित शाह का अनुमान 2024 तक सरकार चलाने का है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि साफ करो, अच्छे कपड़े पहनो और ठीक से बात करो.
प्रमुख मोहन भागवत ने कहा नरेंद्र मोदी को जानें ये उनके लिए नहीं हमारे लिए जरूरी है. अभी बहुत से काम होने बाकी है. छुआ-छूत कानूनी रूप से तो बहुत पहले समाप्त हो गई लेकिन अभी हम सभी को अपने अंदर परिवर्तन लाना बेहद जरूरी है. मोदी जैसे गुजरात के प्रधानमंत्रियो बनने से पहले हुआ करते थे वो आज भी वैसे ही हैं. व्यक्तित्व, कृतित्व और नेतृत्व की वजह से आज सभी की आँखें मोदी के ऊपर हैं.
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. संघ प्रमुख ने कहा कि मोदी किसी काम को असंभव नहीं मानते. उनका नेतृत्व देश के लिए आशा की किरण है.
उन्होंने कहा कि मोदी किसी तरह की चमक-दमक में नहीं फंसे. कुछ होते हैं जो डर के काम करते हैं लेकिन जो भक्ति से काम करता है उन्हीं का गुणगान होता है. भागवत ने कहा कि मोदी का स्वयं सेवक से पीएम बनने का सफर बहुत संघर्ष वाला रहा. वो गुजरात सीएम से जब पीएम बने तो पूरी दुनिया की नजरें उन पर थीं. समाज को उसका सुख-दुख समझने वाला ठेकेदार चाहिए होता है और ऐसा ठेकेदार उन्हें मिल गया है. वो जो फैसले ले रहे हैं वो देश के लिए उचित है.
वहीं, इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों पर चर्चा करने के साथ उनकी कई खूबियां भी बताईं.
शाह ने कहा कि जब तक मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे तब तक गुजरात की विकास दर 12 फीसद रही. प्रधानमंत्री की तारीफ़ में अमित शाह ने कहा कि ईश्वर जो काम करने का मौका देता है उसे पूरा करना मोदी जी का व्यवहार है.इस मौके पर अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों को गिनाया . उन्होंने कहा कि जब तक मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे तब तक गुजरात की विकास दर 12% रही. आजादी के बाद पहली बार भारत को गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री मिला है और पहली बार देश में पूर्ण बहुमत की सरकार आई है. ईश्वर जो काम करने का मौका देता है उसे पूरा करना मोदी जी का व्यवहार है. उन्होंने ये साबित किया कि गांव और शहर के विकास में अंतर नहीं है. मोदी ने 12 साल तक जो काम किया उसका जनादेश उन्हें मिला. मोदी सरकार की वजह से लोगों को सम्मान के साथ जीने का मौका मिला है. 2024 तक एक भी गांव ऐसा नहीं होगा जो सड़क से जुड़ा हुआ नहीं होगा, एक भी घर ऐसा नहीं होगा जहां शौचालय नहीं होगा अगले साल मई तक एक भी गांव ऐसा नहीं होगा जहां बिजली नहीं होगी, और 2019 तक 1 करोड़ महिलाओं को एलपीजीगैस देगी सरकार. कई सरकारें आईं और चली गईं क्योंकि किसी ने कुछ किया नहीं.