जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘नीतियों की वजह से कश्मीर घाटी में आतंकवादियों को पैठ बनाने की जगह मिली।’ उन्होंने इसे भारत के लिए रणनीतिक झटका करार दिया।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “मोदी की नीतियों की वजह से कश्मीर में आतंकवादियों को पैठ बनाने की जगह मिली। भारत के लिए यह गंभीर रणनीतिक झटका है।”
उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ गठबंधन से मोदी को अल्पकालिक राजनीतिक लाभ मिलेगा, लेकिन भारत को यह महंगा पड़ेगा।
राहुल ने कहा, “पीडीपी गठबंधन से मोदी को अल्पकालिक लाभ की भारत को बड़ी कीमत चुकानी होगी। मोदी को मिलने वाला व्यक्तिगत लाभ भारत को होने वाले रणनीतिक नुकसान व निर्दोष भारतीयों के बलिदानों के बराबर है।”
कांग्रेस उपाध्यक्ष का ताजा हमला दो दिन पहले जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों द्वारा सात अमरनाथ यात्रियों की हत्या की घटना के बाद आया है।