जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सूत्रों की माने तो केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर यह बैठक होगी और इसमें हालात के बारे में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जानकारी देंगी.
उल्लेखनीय है कि डोकलाम, डोका ला या फिर डोंगयोंग में इन दिनों भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर कुछ तनाव चल रहा है. इसके चलते दोनों देश के सैनिक आपस में नॉन कैबेटिव मोड में भिड़ भी चुके हैं. चीन भी स्थिति पर साफ कह चुका है कि इस पूरे मुद्दे पर बातचीत तभी संभव है जब भारत अपने सैनिक हटाए.
ADVERTISEMENT