जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री जीतनराम मांझी ने नीतीश सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। मांझी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपनी कुर्सी बचाने के लिए राजनीति के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन से नीतीश नाता तोड़ते हैं तो एनडीए बाहर से समर्थन देने के लिए तैयार है।
एक संवाददाता सम्मेलन में मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से अपना नाता तोड़ें। अगर नीतीश कुमार लालू प्रसाद से अलग होते हैं तो उन्हें एनडीए बाहर से समर्थन दे सकती है।
मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद बिहार की जनता को बताएं कि इतनी संपत्ति उन्होंने कहां से अर्जित की है। उन्होंने कहा कि अवैध और गैरकानूनी संपत्ति अर्जित करने वालों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए, चाहे उनकी हैसियत या उनका ओहदा कोई भी हो।
मांझी ने कहा है कि राजद की बैठक में तेजस्वी यादव के इस्तीफे से इनकार के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास तेजस्वी यादव की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी ही एकमात्र विकल्प बचा है।
नैतिकता के आधार पर गैसल रेल दुर्घटना और लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद इस्तीफा देने वाले नीतीश कुमार क्या तेजस्वी को बर्खास्त करने की हिम्मत दिखायेंगे?