जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । भारत के विदेश मंत्रालय ने इस बात का खंडन किया है कि कुलभूषण जाधव की मां को पाक सरकार वीजा देने जा रही है। आज पाकिस्तानी मीडिया यह दावा किया कि विदेश मंत्रालय कुलभूषण जाधव की मां को वीजा दिए जाने पर विचार कर रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने प्रेस कांफ्रेंस में यह साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान की तरफ से जाधव को काउंसलर एक्सेस दिए जाने या उनकी मां को वीजा दिए जाने के संबंध अभी तक पाक की तरफ से कोई प्रगति नहीं हुई है। इससे पाक का दोहरा रवैया साफ जाहिर हो जाता है।
इसके अलावा बागले ने विजय माल्या को वापस लाए जाने के सवाल पर कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से इस मामले पर बात किया जाना ही यह साबित करता है कि भारत सरकार आर्थिक भगोड़ों को भारत वापस लाए जाने के संबंध में लगातार प्रयास कर रही है। इसके साथ ही मोसुल में फंसे भारतीयों पर बागले ने कहा कि हम मोसुल के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क स्थापित कर रहे हैं।
क्रॉस-बॉर्डर आतंकवाद के मुद्दे पर बागले ने कहा, इन सारी आतंकी गतिविधियों का स्रोत एक ही है और यह शांति के लिए खतरा साबित हो रहा है। इस बीच मंत्रालय ने यह भी साफ किया कि जी-20 सम्मेलन में दोनों देशों के नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई थी। यमन के प्रशासन की तरफ से यह बात कही गई है कि फादर टॉम सुरक्षित हैं। वो उन्हें ढूंढने का पूरा प्रयास कर रहे हैं जिससे उन्हें जल्द से जल्द छुड़ाया जा सके।