जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । एक तरफ जहां बिहार से लेकर दिल्ली तक बीजेपी के नेता उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मंत्री पद से हटाने के लिए हंगामा मचाए हुए हैं वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बचाव किया। सांसद सिन्हा ने कहा कि बहुत सारे दलों में कई लोगों पर आरोप हैं, लेकिन तब भी लोग पद पर बने रहे हैं।
सिन्हा ने कहा, ‘तेजस्वी सिर्फ आरोपों पर इस्तीफा क्यों दें।’ हालांकि सिन्हा ने साथ ही साफ किया कि वह इस मामले के विशेषज्ञ नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘ यह कुछ लोगों की राजनीतिक रणनीति हो सकती है। मैं तो यहीं कहूंगा कि देखिए और इंतजार करिए।’
उन्होंने कहा, ‘मेरी जानकारी में ऐसे कई दल हैं जिनके नेताओं पर आरोप लगे हैं, एफआईआर हुई, यहां तक कि चार्जशीटेड होने के बाद भी नेता अपने पद पर बने रहे हैं। मुझे नहीं मालूम ऐसा क्यों हुआ। सिर्फ आरोप के आधार पर तेजस्वी इस्तीफा क्यों दें।’
उन्होंने कहा कि खबरों या अफवाहों के आधार पर कुछ नहीं कह सकता हूं। अभी राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति का चुनाव होना है। सिन्हा ने कहा, ‘बिहार में महागठबंधन में जारी बवाल को दो परिपक्व लोग हैंडल कर रहे हैं। वे इसे हैंडल कर लेंगे और हमें इसपर चिंता करने की जरूरत नहीं है। सबको इस वक्त बिहार का हित देखना चाहिए।’