जनजीवन ब्यूरो / चेन्नै । ट्रक पर लोड स्टील रॉड घुसने से अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 23 गंभीर रुप से घायल हैं। बताया जाता है कि ट्रक में लोड स्टील रॉड कई यात्रियों के शरीर के आर-पार हो गईं। तमिलनाडु के तिरुपुर से कुंबकोणम जाने वाले रास्ते पर यह हादसा हुआ है। जिस बस से ट्रक की टक्कर हुई उसमें करीब 60 यात्री मौजूद थे। बताया जाता है कि तमिलनाडु राज्य ट्रांसपोर्ट की बस ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी लेकिन उसने संतुलन खो दिया और ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि 8 यात्रियों और और दोनों वाहनों के ड्राइवर्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घायलों को थंजावुर हॉस्पिटल ले जाया गया।
जिले के डीएम और एसपी ने मौके पर जाकर हालात का मुआयना किया। वहीं राज्य के सीएम पलनस्वामी के ऑफिस ने दुर्घटना में मारे गए 10 लोगों के परिवारों को 1 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।