जनजीवन ब्यूरो/ कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि आज देश में अघोषित आपातकाल है. राजनीतिक दलों को निशाना बनाया जा रहा है. वामपंथी सरकार के शासन में पुलिस की गोलियों के शिकार हुए 13 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताऔं को श्रद्धांजलि देते हुए ममता ने घोषणा की कि 9 अगस्त से 30 अगस्त तक देशव्यापी बीजेपी भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत करेंगी.
ममता ने कहा कि नोटबंदी के कारण बड़ी संख्या में उद्योग धंधं बंद हो रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है. नौकरियां समाप्त हो रही है. बैंकों का एनपीए बढ़ रहा है. यह भविष्य के लिए खतरे की घंटी है.
21 जुलाई, 1993 को कोलकाता पुलिस की गोलियों के शिकार हुए 13 युवाओं की याद में हर साल धर्मतल्ला में आयोजित होनेवाले इस सम्मेलन में लाखों लोग शामिल होते हैं. दूर-दराज के अलग-अलग जिलों से भारी संख्या में लोग एक दिन पहले ही कोलकाता पहुंच जाते हैं.
कोलकाता में श्याम बाजार, हाजरा, हावड़ा, सियालदह, गिरीश पार्क, बिड़ला तारामंडल, मिलन मेला और हाजरा से जुसूल निकला. ये सभी धर्मतल्ला पहुंच चुके हैं. स्थानीय स्तर पर सुबह नौ बजे से ही जुलूस निकलने लगा था. सभी लोगों की एक ही मंजिल थी, धर्मतल्ला.
दूर-दराज से आये तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था के साथ-साथ उनके मनोरंजन की भी व्यवस्था की गयी थी. अलग-अलग जिले से आये कार्यकर्ताअों ने भी अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कोलकाता में पश्चिम बंगाल का हर रंग देखने को मिला.