जनजीवन ब्यूरो / रांची : पूरे झारखंड में बारिश अब आफत बन रही है. पांच दिन से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. शहर के रातू रोड में एक ऑटो पर पेड़ गिर गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गयी. भारी बारिश के मद्देनजर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश जारी किये हैं कि वे अपने जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को दो दिन बंद रखने के निर्देश जारी करें. धनबाद और रांची समेत कई जिलों के उपायुक्त ने स्कूलों को दो दिन बंद रखने के निर्देश जारी कर दिये.
राज्य की लगभग सभी जिलों की नदियां उफान पर हैं. ग्रामीण इलाकों में छोटे-बड़े नाले भर गये हैं. सैकड़ों गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं. जिला मुख्यालयों से इनका संपर्क कट गया है. शहरों में जल-जमाव से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने आज और कल भारी से बहुत भारी (7 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक) बारिश की चेतावनी दी है.