जनजीवन ब्यूरो / पटना। आरजेडी विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से स्पष्ट कर दिया है कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे, यह राजद विधानमंडल की बैठक में तय हो चुका है। पटना में राजद विधानमंडल दल की बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लालू ने महागठबंधन में किसी प्रकार की टूट से इनकार करते हुए कहा, ‘महागठबंधन में कोई टूट वाली बात नहीं है। मैं रोज नीतीश कुमार से बात करता हूं। कल ही रात को हमारी बात हुई।’
उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कोई दरार नहीं है। लालू ने कहा कि नीतीश महागठबंधन के नेता हैं। उन्होंने कभी नहीं कहा है कि तेजस्वी यादव इस्तीफा दें। ये सबकुछ मीडिया की ही देन है। मीडिया में जो खबर चल रही है कि तेजस्वी इस्तीफा देंगे इस तरह की कोई बात नहीं है। वहीं, नीतीश कुमार से हमारी हमेशा बात होती है।
लालू ने कहा कि मंगलवार की रात भी नीतीश कुमार से हमारी बात हुई है। रांची से लौटने के बाद हम नीतीश कुमार को रैली में आने में के लिए न्यौता देने जाएंगे। ये बैठक विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर बुलाई गई थी। गठबंधन को हमने बनाया है तो उसे मैं खुद क्यों तोडूंगा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी से नीतीश ने कोई सफाई भी नहीं मांगी है।
उन्होंने अपने खास अंदाज में कहा, ‘हमने ही महागठबंधन बनाया है और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है और हम ही इसे ढाह देंगे। ऐसा कहीं होता है क्या? यह महागठबंधन पांच साल के लिए बना है।’ उन्होंने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की जीत हुई थी तो साफ था कि पांच साल के लिए सरकार बनाई गई है।
लालू ने नीतीश के साथ किसी भी तल्खी से इनकार करते हुए कहा कि उनके और नीतीश के संबंधों में कोई खटास नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश का अनादर बदार्श्त नहीं किया जाएगा। यह सब मीडिया के लोगों के दिमाग की उपज है। पत्रकारों द्वारा तेजस्वी के जवाब देने के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार हमारे नेता हैं। मुझे और तेजस्वी को जहां बोलना होगा बोलेंगे।’
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करेंगे। माना जा रहा है कि इस प्रकरण पर फैसला करने में नीतीश को कुछ वक्त लग सकता है। संभवत: इस मामले में आगे की जांच और न्यायालय के रुख को देखकर कोई फैसला किया जाए।