जनजीवन ब्यूरो / पटना : आरजेडी विधायकों की बैठक के बाद तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन को परेशान करने के लिए मुझे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. ये लोग जिंदगी भर हमारे नाती-पोतों पर भी आरोप लगाते रहेंगे.
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने इस्तीफा मांगा ही नहीं तो उसकी बात ही नहीं करना. अपने ऊपर लग रहे आरोपों को लेकर तेजस्वी ने कहा कि कल अगर कोर्ट से बरी हो गया तो फिर जो मेरा राजनीतिक नुकसान होगा उसकी भरपाई कौन करेगा. नीतीश जी ने संघ मुक्त भारत की बात कही है.
तेजस्वी यादव ने कहा, “नीतीश जी से मेरी बात होती है, काम की बात होती है बकवास बात नहीं होती. नीतीश जी का भी ऐसा ही मानना है कि काम की बात करनी चाहिए. लालू जी हमेशा फोन पर बात करते रहते हैं लेकिन हम कभी ढिंढोरा नहीं पीटते. तेजस्वी तो बहाना है, असली टारगेट तो महागठबंधन है. कोशिश महागठबंधन को तोड़ने और बदनाम करने की कोशिश है.”
तेजस्वी यादव ने कहा, “14-15 साल का लड़का कोई षडयंत्र नहीं कर सकता. मेरे ऊपर इसलिए आरोप लग रहा है क्योंकि आज मैं बिहार का उपमुख्यमंत्री हूं, महागठबंधन में अहम भूमिका मेरी भी है. अगर मुझे तकलीफ होगी तो महागठबंधन के सभी दलों को तकलीफ होगी. लालू जी बिहार की तर्ज पर पर देशभर की पार्टियों को इकट्ठा कर महागठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. आरएसएस और बीजेपी के अंदर 2019 के चुनाव को लेकर डर है.”
बीजेपी और आरएसएस के लोग आरोप लगाते रहेंगे
तेजस्वी यादव ने कहा, “ये तो अभी शुरुआत है, बीजेपी और आरएसएस के लोग आगे भी आरोप लगाते रहेंगे. ये लोग जिंदगी भर हमारे नाती-पोतों पर भी आरोप लगाते रहेंगे. हम अभी भी लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे. नीतीश हमारे मुख्यमंत्री हैं फिर वो साथ हैं या नहीं हैं इसका सवाल कहां से आता है.”