जनजीवन ब्यूरो / पटना : नीतीश का इस्तीफा, बोले- अंतरात्मा की आवाज पर फैसला, तेजस्वी ने सफाई भी नहीं दी.नीतीश ने बिहार के कामचलाउ राज्यपाल और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को अपना इस्तीफा सौंपा अपना इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश ने कहा कि हमने गठबंधन धर्म का अच्छे से पालन किया.
पीएम ने दी नीतीश को बधाई. मोदी ने ट्विट किया देश के, विशेष रूप से बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक होकर लड़ना,आज देश और समय की माँग है.
नीतीश ने कहा कि सरकार चलाना मुश्किल हो रहा था. भ्रष्टाचार के मामले पर तेजस्वी सफाई नहीं दे रहे थे. अवैध संपत्ति को लेकर सरकार की छवि जनता में साफ नही रह गई थी.
गौरतलब है कि 11 जुलाई को भी नीतीश के सरकारी आवास 1, अण्णे मार्ग पर जेडीयू के विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें इस बात को लेकर मांग उठी थी कि तेजस्वी यादव जिनके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लग रहे हैं, उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. हालांकि, उस दौरान ऐसी मांग को लेकर जल्दबाजी न करते हुए नीतीश ने तेजस्वी को अपने ऊपर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों का जनता के बीच में जवाब देने के लिए कहा था.
आज हो रही दोनों दलों की बैठक के बारे में राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि जेडीयू में तेजस्वी के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ेगी और नीतीश तजेस्वी के सामने जनता के सामने अपना स्पष्टीकरण देने की बात रखेंगे. उधर, आरजेडी के बारे में सूत्रों का कहना है कि लालू यादव ने एकबार फिर साफ कर दिया है कि तेजस्वी न तो इस्तीफा देंगे और न ही जनता के सामने कोई सफाई. वे जांच एजेंसियों का सामना करेंगे और वहीं खुद को पाक-साफ साबित करेंगे.